सिरसा : छात्रा ने घग्गर नदी में छलांग लगाई

हरियाणा में सिरसा के पास से बह रही घग्गर नदी में आज सुबह एक छात्रा ने छलांग लगा दी;

Update: 2019-08-27 18:47 GMT

सिरसा। हरियाणा में सिरसा के पास से बह रही घग्गर नदी में आज सुबह एक छात्रा ने छलांग लगा दी। सिरसा सदर थाना के प्रभारी नवल सिंह ने बताया कि सुबह करीब साढ़े दस बजे उन्हें इस बारे में जानकारी मिली।

उन्होंने कहा कि पनिहारी गांव से गोताखोरों को बुलाये गये लेकिन छात्रा का अभी पता नहीं चला है। पुलिस को नदी के किनारे से छात्रा का बैग व मोबाइल मिला है।

छात्रा की पहचान सिरसा के रोड़ी थाना अतंर्गत गांव अलीकां की मनप्रीत कौर के तौर पर हुई है। वह सिरसा के राजकीय महिला महाविद्यालय की स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा है। 

प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने कहा कि लड़की छलांग लगाने से पहले मोबाईल पर किसीसे बात कर रही थी। मोबाइल लॉक लगा होने के कारण हालांकि पता नहीं चल सका है कि छात्रा किससे बात कर रही थी। 

छात्रा के पिता के मुताबिक वह कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान थी पर उन्हें उसकी मानसिक परेशानी का कारण पता नहीं था।

समाचार लिखे जाने तक रामचंद,भजन लाल व हीरा राम नामक गोताखोर छात्रा की नदी में तलाश कर रहे थे। उनका कहना है कि घग्गर नदी में जहां पानी काप बहाव अधिक है वहीं किनारों के साथ गाद होने के कारण छात्रा उसमें भी फंस सकती है। 

Full View

Tags:    

Similar News