गायक सैम स्मिथ सेरोगेट माध्यम से बच्चा गोद लेना चाहते हैं
गायक सैम स्मिथ पिता बनना चाहते हैं और इसके लिए वह भविष्य में सेरोगेट (किराए की कोख) के माध्यम से बच्चा गोद लेने पर विचार कर रहे हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-10 12:59 GMT
लॉस एंजेलिस। गायक सैम स्मिथ पिता बनना चाहते हैं और इसके लिए वह भविष्य में सेरोगेट (किराए की कोख) के माध्यम से बच्चा गोद लेने पर विचार कर रहे हैं।
वेबसाइट 'फीमेफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, "हां, मेरी योजना है। मैं बच्चे चाहता हूं। मुझे लगता है कि यह आप को याद दिलाने का प्रकृति का तरीका है कि यह तुम्हारे बारे में नहीं है। यह आपको स्वार्थी नहीं बनाता।"
उन्होंने बताया कि वह बच्चे को अपनाने पर विचार कर रहे हैं और सेरोगेट के माध्यम से बच्चा गोद लेंगे।