गायिका माइली ने कहा रियलिटी शो का विचार बहुत बेहतरीन
गायिका माइली साइरस का कहना है कि खुद के रियलिटी शो का विचार बहुत बेहतरीन है.....;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-17 13:52 GMT
लॉस एंजेलिस। गायिका माइली साइरस का कहना है कि खुद के रियलिटी शो का विचार बहुत बेहतरीन है। माइली ने खुद के रियलिटी शो की संभावनाओं के बारे में पूछने पर कहा, "मुझे नहीं पता कि मेरे कितने प्रशंसक होंगे क्योंकि मेरा परिवार बहुत क्रेजी है लेकिन यह विचार बेहतरीन है और इसमें मजा आएगा।"
वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके' के मुताबिक, माइली फिलहाल कैलिफोर्निया में अपने मंगेतर लियाम हेम्सवर्थ के साथ रह रही हैं लेकिन यह जोड़ा अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए आस्ट्रेलिया आता-जाता रहता है।