माइकल बूबले ने कहा मेरा बेटा सुपरहीरो है
गायक माइकल बूबले ने कहा किकैंसर को मात दे चुका उनका बेटा उनके लिए 'सुपरहीरो';
By : एजेंसी
Update: 2018-10-28 15:14 GMT
लॉस एंजेलिस। गायक माइकल बूबले ने कहा कि कैंसर को मात दे चुका उनका बेटा उनके लिए 'सुपरहीरो' है। माइकल को वर्ष 2016 में अपने तीन साले के की कैंसर बीमारी का पता चला था।
माइकल ने जेम्स कॉर्डन की 'कारपूल कराओके' के एक खास संस्करण के दौरान कहा, "जब उसे कैंसर हुआ और कीमोथेरेपी हुई तो मैं टूट गया। उस वक्त मेरी पत्नी ने मदद की।
वह अब पांच साल का है और मैं उससे बोलता हूं कि स्पाइडरमैन अद्भुत है लेकिन वह असली नहीं है। आप मेरे असली हीरो हो।"