डिप्लो और मार्क रॉनसन के साथ काम कर रही हैं गायिका दुआ लीपा

ब्रिटेन की गायिका दुआ लीपा संगीत निर्माताओं डिप्लो और मार्क रॉनसन के साथ काम कर रही हैं;

Update: 2018-01-23 14:32 GMT

लॉस एंजेलिस। ब्रिटेन की गायिका दुआ लीपा संगीत निर्माताओं डिप्लो और मार्क रॉनसन के साथ काम कर रही हैं। 

लीपा ने एक तस्वीर साझा की जिसमें वे तीनों साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर पर रॉनसन ने टिप्पणी करते हुए कहा, "आत्मा को सुकून देने वाला संगीत।" 

वहीं, लीपा (22) ने कहा कि इस तरह की टीम के साथ हमेशा से काम करना चाहती थीं। 

प्रशंसकों के साथ अपने काम की जानकारी साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "मैं जिनके साथ हमेशा से काम करना चाहती थी उनके साथ एक सप्ताह से काम कर रही हूं और मैं सातवें आसमान पर हूं।" 

But I actually won two Grammys 😐 lost a lot more tho https://t.co/8YxatEoJv8

— dip (@diplo) January 22, 2018


 

Today ❤️ // side note: idk why i look stoned pic.twitter.com/UY6uJ3KmTb

— DUA LIPA (@DUALIPA) January 22, 2018


 

Tags:    

Similar News