कड़े संघर्ष में जीतीं सिंधू, फिर यामागुची की चुनौती

पांचवीं वरीय भारत की पीवी सिंधू ने जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में आज कड़े संघर्ष के बाद गैर वरीय घरेलू खिलाड़ी आया ओहोरी को 11-21, 21-10, 21-13 से पराजित कर महिला एकल के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश;

Update: 2019-07-25 15:07 GMT

टोक्यो। पांचवीं वरीय भारत की पीवी सिंधू ने जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में आज कड़े संघर्ष के बाद गैर वरीय घरेलू खिलाड़ी आया ओहोरी को 11-21, 21-10, 21-13 से पराजित कर महिला एकल के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।

स्टार शटलर सिंधू को हालांकि गैर वरी ओहोरी के खिलाफ एक घंटे एक मिनट में जाकर जीत मिली। पहला गेम 21-10 से हारने के बाद सिंधू ने अगले दोनों गेम फिर आसानी से जीते। भारतीय शटलर को लेकिन सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिये अपने से ऊंची चौथी वरीय जापान की अकाने यामागुची की चुनौती का सामना करना होगा।

पांचवीं रैंकिंग की सिंधू हालांकि अपने से ऊंची रैंकिंग वाली विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी यामागुची के खिलाफ करियर के 15 मुकाबलों में 10 में जीत दर्ज कर चुकी हैं और उनका 10-5 का बेहतरीन रिकार्ड है। लेकिन गत सप्ताह हुये इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में उन्हें यामागुची से हारकर इस वर्ष के अपने पहले खिताब से वंचित होना पड़ा था अौर अब सेमीफाइनल में प्रवेश के लिये भी उन्हें जापानी खिलाड़ी को उसी के घर में हराने की चुनौती रहेगी।

Full View

Tags:    

Similar News