क्वार्टरफाइनल में हारे सिंधू और श्रीकांत

इस वर्ष इंडोनेशिया ओपन और फ्रेंच ओपन में भी सिंधू चीनी खिलाड़ी की चुनौती को पार नहीं कर सकी थीं;

Update: 2018-11-09 16:41 GMT

फुजहोऊ। तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय स्टार पीवी सिंधू और पांचवीं सीड किदाम्बी श्रीकांत को यहां चाइना ओपन सुपर सीरीज़ बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में आज हार का सामना करना पड़ा।

सिंधू को चीन की ही बिंगजियाओ ने एक घंटे नौ मिनट में 21-17 17-21 21-15 से हरा कर अंतिम चार में स्थान बनाया जबकि श्रीकांत को चौथी सीड ताइपे के चोऊ तिएन चेन ने 35 मिनट में 21-14 21-14 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।

विश्व में तीसरी रैंकिंग की सिंधू और आठवीं वरीय बिंगजियाओ के बीच महिला एकल क्वार्टरफाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा लेकिन अंतत: भारतीय खिलाड़ी को अपनी गलतियों का नुकसान उठाना पड़ गया। 

सिंधू की बिंगजियाओ के खिलाफ करियर के 13वें मैच में यह छठी हार है और उनका करियर रिकार्ड चीनी खिलाड़ी के खिलाफ 5-8 हो गया है। वर्ष 2018 में सिंधू को बिंगजियाओ के हाथों तीसरी बार हार झेलनी पड़ी है।

Full View

Tags:    

Similar News