सर्राफा बाजार :चांदी 275 रुपये लुढ़की,सोना 70 रुपये महंगा

वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बावजूद स्थानीय बाजार में खुदरा जेवराती मांग आने से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 70 रुपये चमककर 31,420 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गय

Update: 2018-09-16 11:01 GMT

नयी दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बावजूद स्थानीय बाजार में खुदरा जेवराती मांग आने से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 70 रुपये चमककर 31,420 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

इस दौरान हालांकि औद्योगिक ग्राहकी में तेज गिरावट आने से चाँदी 275 रुपये की गिरावट में 37,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। 

लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, गत सप्ताह सोना हाजिर 3.05 डॉलर लुढ़ककर शुक्रवार को सप्ताहांत पर 1,193.55 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.40 डॉलर फिसलकर सप्ताहांत पर 1,198.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि त्योहारी सीजन से पहले घरेलू स्तर पर पीली धातु की मांग बढ़ी है। लेकिन, इस पर वैश्विक दबाव भी हावी है। वैश्विक बाजार में दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की मजबूती से पीली धातु के दाम टूटे हैं।
इस बीच विदेशों में चाँदी हाजिर 0.10 डॉलर की गिरावट के साथ सप्ताहांत पर 14.03 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।

Tags:    

Similar News