चांदी 430 रुपये लुढ़की, सोना 55 रुपये मजबूत

स्थानीय जेवराती मांग आने से शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 55 रुपये चमककर 32,955 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया;

Update: 2019-05-11 17:47 GMT

नयी दिल्ली। स्थानीय जेवराती मांग आने से शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 55 रुपये चमककर 32,955 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान औद्योगिक ग्राहकी कमजोर पड़ने से चाँदी 430 रुपये लुढ़ककर 38,170 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर शुक्रवार को बढ़त में 1,285.75 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी तेजी के साथ 1,286.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में चाँदी हाजिर तेजी के साथ 14.74 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।

Full View

Tags:    

Similar News