सिकंदर खेर ने कहा जैकी श्रॉफ 'स्टड ' है​​​​​​​

अभिनेता सिकंदर खेर ने वरिष्ठ अभिनेता जैकी श्रॉफ की प्रशंसा करते हुए उन्हें स्टड कहा;

Update: 2018-07-12 18:02 GMT

मुंबई। अभिनेता सिकंदर खेर ने वरिष्ठ अभिनेता जैकी श्रॉफ की प्रशंसा करते हुए उन्हें स्टड कहा है।

गुजरात में 'रोमियो अकबर वाल्टर' (आरएडब्ल्यू) की शूटिंग कर रहे सिकंदर ने गुरुवार को ट्विटर पर जैकी श्रॉफ के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "जब वे एक स्टड हैं और आप एक मफिन, तो आप जानते हैं कि आपको क्या मिलने वाला है. स्टड मफिंस। 'आरएडब्ल्यू' की लोकेशन पर।"

When he’s a stud and you’re a muffin, you know what you’re gonna get.. #StudMuffins #OnLocation #RAW #JagguDada #Gujarat #July2018 pic.twitter.com/Esnm7T43oI

— Sikandar Kher (@sikandarkher) July 12, 2018


 

फिल्म में सिकंदर विपक्षी का किरदार निभाते नजर आएंगे।
 

Tags:    

Similar News