दुष्कर्म का आरोपी सिकंदर खान 18 सितंबर तक पुलिस रिमांड में रहेगा

मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार आरोपी सिकंदर खान को उसकी दो दिन की पुलिस रिमांड समाप्त हो जाने के बाद आज न्यायालय में पेश किया गया,;

Update: 2020-09-14 16:17 GMT

सतना । मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार आरोपी सिकंदर खान को उसकी दो दिन की पुलिस रिमांड समाप्त हो जाने के बाद आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया, अब 18 सितंबर तक पुलिस रिमांड में रहेगा।

पुलिस सूत्रों के अनुसार नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी सिकंदर खान को विशेष सत्र न्यायाधीश दीपिका मालवीय की अदालत में पेश किया गया और चार दिनों की रिमांड का पुलिस ने अनुरोध किया। इस पर विशेष न्यायाधीश ने मंजूर करते हुए आरोपी को 18 सितंबर तक पुलिस के सुपुर्द कर दिया। आरोपी को नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में दो दिन पूर्व गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया था।

पुलिस ने बताया कि नाबालिग से दुष्कृत्य के आरोप में पकडा गया सिकंदर खान के सलाखों के पीछे पहुंचते ही उसके तमाम काले कारनामे खुल कर सामने आने लगे हैं। आरोपी ने फ़ार्म हाउस को अय्याशी का अड्डा बना रखा था। उसके इस फ़ार्म हाउस के अलावा भी कुछ और ठिकानों का भी पता चला है, जहां ‘पोर्न फिल्में’ बनाई जाती थीं और वहां हर तरह का पूरा बंदोबस्त रहता था, फिल्ममेकिंग का पूरा सेट लगाया गया था।

पुलिस को दो दिन की पूछताछ में यह भी पता चला है कि रीवा के ढेकहा में एक किराए के कमरे में बनाई गई पोर्न फ़िल्में विदेशों में भी बेचीं गई है तथा कुछ पोर्न क्लिप्स दुबई भेजी गई थीं। फिलहाल चार दिनों की पुलिस रिमांड लेकर आरोपी से व्यापक पूछताछ कर इसके अन्य साथियों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी में है।

Full View

Tags:    

Similar News