टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी के वाहनों की बिक्री में सुधार के संकेत

देश की अग्रणी यात्रा कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की अगस्त माह में कुल बिक्री पिछले साल अगस्त की तुलना में 17.1 प्रतिशत बढ़कर 1,24,624 इकाई पर पहुंच गई;

Update: 2020-09-02 03:50 GMT

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए देश में लगाए गए कड़े लाकडाउन से चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 40 वर्षों में पहली बार करीब 24 प्रतिशत नकारात्मक रही किंतु आटोमोबाइल की अग्रणी टाटा मोटर्स और यात्री वर्ग की प्रमुख मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के अगस्त माह की बिक्री आंकड़े संभवतः आने वाले महीनों की स्थिति में सुधार के संकेत देते हैं।

देश की अग्रणी यात्रा कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की अगस्त माह में कुल बिक्री पिछले साल अगस्त की तुलना में 17.1 प्रतिशत बढ़कर 1,24,624 इकाई पर पहुंच गई। पिछले साल अगस्त में कंपनी ने 1,06,413 वाहन बेचे थे।

मारुति ने मंगलवार को कहा कि इस अगस्त में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 20.2 प्रतिशत बढ़कर 1,16,704 इकाई पर पहुंच गई, जो पिछले अगस्त में 97,061 इकाई थी।

माह के दौरान कंपनी की छोटी कारों की बिक्री तो लगभग दुगनी के निकट रही। लोकप्रिय आल्टो और वैगन आर की बिक्री 94.7 प्रतिशत बढ़कर 19,709 इकाई पर पहुंच गई, जो अगस्त 2019 में 10,123 इकाई थी। इसी तरह कॉम्पैक्ट श्रेणी में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री 14.2 प्रतिशत बढ़कर 61,956 इकाई पर पहुंच गई, पिछले साल यह 54,274 इकाई रही थी।

मारुति की मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री को झटका लगा और यह 23.4 प्रतिशत घटकर 1,223 इकाई रह गई, पहले यह 1,596 इकाई थी। हालांकि कंपनी के उपयोगी वाहनों में विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा की बिक्री 13.5 प्रतिशत बढ़कर 21,030 इकाई पर पहुंच गई, जो पिछले अगस्त 18,522 इकाई रही थी।

इस अगस्त में कंपनी का निर्यात 15.3 प्रतिशत घटकर 7,920 इकाई रह गया, जो एक साल पहले समान महीने में 9,352 इकाई रहा था।

यात्री कार से लेकर भारी वाहन बनाने वाली टाटा मोटर्स की घरेलू बाजार में बिक्री में 154 प्रतिशत का बड़ा उछाल दर्ज किया गया।

टाटा मोटर्स ने इस अगस्त में कुल 18,583 कारें बेची हैं. जबकि पिछले साल अगस्त में टाटा की कुल बिक्री 7,316 कारें ही थीं। जुलाई-2020 में कंपनी ने 15,012 कारें बेची थीं। पिछले महीने की तुलना में बिक्री 24 फीसदी बढ़ी है।

टाटा यात्री कार वर्ग में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए लगातार नये नये माडल और पुराने माडलों में उपभोक्ताओं की सुविधा के अनुसार बदलाव से कंपनी की कारों में ग्राहकों का रुझान बढ़ा है। कंपनी के नये माडल टाटा अल्ट्रॉज और प्रवेश स्तर की टाटा टियागो की बिक्री में खासी बढ़ोतरी हुई है। कोरोना संकट में छोटी कारों की मांग बढ़ी है। टाटा की टियागो ग्राहकों को खूब भा रही है।

यात्री कार वर्ग की दूसरी बड़ी कंपनी हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री में भी अगस्त में 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ। इस अगस्त में कंपनी ने कुल 45,809 वाहन बेचे जबकि पिछले साल अगस्त में यह संख्या 38,205 यूनिट्स थी। इस अगस्त में कंपनी की घरेलू बिक्री तो बढ़ी किंतु पिछले साल की तुलना में इस बार उसके निर्यात में बड़ी कमी आई है। हुंडई मोटर ने इस बार अगस्त में केवल 6,800 यूनिट्स का निर्यात किया जबकि पिछले अगस्त में कंपनी ने 17,800 यूनिट्स बेची थीं।

Full View

Tags:    

Similar News