सिएरा लियोन: भूस्खलन में 300 से अधिक लोगों की मौत

 सिएरा लियोन में सप्ताह की शुरुआत में आई बाढ़ और भूस्खलन में 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जिसमें 109 बच्चे भी हैं;

Update: 2017-08-18 13:22 GMT

नैरोबी।  सिएरा लियोन में सप्ताह की शुरुआत में आई बाढ़ और भूस्खलन में 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जिसमें 109 बच्चे भी हैं। संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने गुरुवार को कहा कि तलाशी एवं बचाव कार्य जारी है इसलिए मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है। 600 लोग लापता बताए जा रहे हैं। 

देस में यूनिसेफ के प्रतिनिधि हामिद अल-बशीर इब्राहिम ने कहा कि इन आपदाओं में बहुत बड़ी क्षति हुई है। कई बच्चे बेघर हो गए हैं।यूनिसेफ ने रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में पानी एवं स्वच्छता संसाधनों की आपूर्ति की है। इसके साथ ही दवाइयां, प्लास्टिक टार्प और दस्ताने उपलब्ध कराए।

Tags:    

Similar News