बारामूला में सुरक्षा बलों का घेराबंदी एवं तलाश अभियान
जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के तंगमर्ग में सुरक्षा बलों ने आज घेराबंदी एवं तलाश अभियान चलाया;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-03 13:26 GMT
बारामूला। जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के तंगमर्ग में सुरक्षा बलों ने आज घेराबंदी एवं तलाश अभियान चलाया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने तापमान के शून्य से कम होने के बावजूद आज सुबह घेराबंदी एवं तलाश अभियान चलाया।
उन्होंने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और इस इलाके से गुजरने वाले वाहनों और यात्रियों की भी तलाशी ली जा रही है।
सुरक्षा बलों ने अब तक किसी को हिरासत में नहीं लिया है।