अनंतनाग में सुरक्षाबलों का घेराबंदी एवं तलाश अभियान
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों ने रविवार सुबह एक संयुक्त घेराबंदी एवं तलाश अभियान की शुरुआत की।;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-15 12:23 GMT
अनंतनाग। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों ने रविवार सुबह एक संयुक्त घेराबंदी एवं तलाश अभियान की शुरुआत की।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अनंतनाग के वाटरीगाम में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी), राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने संयुक्त रूप से घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया।
इस क्षेत्र से बाहर निकलने के सभी निकास मार्गों को बंद कर सुरक्षाबल के जवान घर-घर तलाशी ले रहे हैं।
प्राप्त जानकारी मिलने तक सुरक्षाबलों का अभी तक आतंकवादियों से सामना नहीं हो सका है।
इसी बीच, आस-पास के क्षेत्रों में किसी भी प्रकार के विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।