करतारपुर गलियारे पर घोषणा के लिए सिद्धू ने इमरान को दिया धन्यवाद

पाकिस्तान द्वारा करतारपुर गलियारे को खोलने पर अपने पूर्व के रुख का बचाव करते हुए पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को अपने मित्र,पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को धन्यवाद दिया;

Update: 2018-09-07 23:06 GMT

चंडीगढ़। पाकिस्तान द्वारा करतारपुर गलियारे को खोलने पर अपने पूर्व के रुख का बचाव करते हुए पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को अपने मित्र, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को धन्यवाद दिया। 

करतारपुर गलियारा खुल जाने से भारत के श्रद्धालु पाकिस्तान स्थित एक गुरुद्वारे के दर्शन करने वहां जा सकेंगे, जो सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव से जुड़ा हुआ है। यह गुरुद्वारा भारत-पाकिस्तान की सीमा के पास है।

सिद्धू ने यहां शुक्रवार को मीडिया से कहा, "आज मेरी जिंदगी सफल हो गई।" उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस धार्मिक गलियारे को खोलने का अपना वादा पूरा किया।

सिद्धू ने यहां तक दावा किया कि पाकिस्तान सरकार ने भारत सरकार को करतारपुर गलियारे के मुद्दे पर बात करने के लिए आमंत्रित किया था।

सिद्धू ने कहा, "देखो मेरे मित्र ने क्या किया है। इसे करने के लिए मैं आपको लाख बार धन्यवाद देता हूं खान साब (इमरान खान)।" उन्होंने कहा कि यह गुरु नानक के आशीर्वाद से संभव हो सका है।

सिद्धू ने उन लोगों (भाजपा) की खिल्ली उड़ाई, जिन्होंने इसके पहले इस मुद्दे पर उनके बयानों की और इमरान खान के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए आयोजित समारोह में पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को गले लगाने के लिए आलोचना की थी।

क्रिकेट से राजनीति में आए सिद्धू की भाजपा ने जनरल बाजवा को गले लगाने की आलोचना की थी।

सिद्धू ने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि भारतीय श्रद्धालुओं को करतारपुर गलियारे से वीजा बगैर सिख तीर्थस्थल जाने की अनुमति दी जाएगी।

करतारपुर गुरुद्वारा भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगभग चार किलोमीटर दूर है और भारतीय पंजाब के गुरदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक में सीमा पट्टी के ठीक सामने है, जहां गुरु नानक देव ने 1539 में निधन तक अपने जीवन के 18 साल बिताए थे।

अगस्त 1947 में विभाजन के बाद यह गुरुद्वारा पाकिस्तान के हिस्से में चला गया। लेकिन सिख धर्म और इतिहास के लिए यह बड़े महत्व का है।

Full View

Tags:    

Similar News