सिद्धू पाकिस्तान से लौटे, खालिस्तानी समर्थक के साथ फोटो को तवज्जो नहीं दी
पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू गुरुवार को पाकिस्तान से लौट आए। उन्होंने एक खालिस्तान समर्थक के साथ अपने फोटो को तवज्जो नहीं दी;
अटारी (पंजाब)। पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू गुरुवार को पाकिस्तान से लौट आए। उन्होंने एक खालिस्तान समर्थक के साथ अपने फोटो को तवज्जो नहीं दी। पाकिस्तान के तीन दिन के दौरे पर गए सिद्धू की खालिस्तानी समर्थक के साथ फोटो वायरल हो गई थी।
सिद्धू ने यहां लौटने के बाद करतारपुर कॉरिडोर और इसकी 'असीम संभावनाओं' के बारे में बात की जिसमें भारत और पाकिस्तान के संबंधों में सुधार भी शामिल है।
सिद्धू ने यहां मीडिया से कहा, "मैं शांति और प्यार के संदेश के साथ वापस आया हूं। चलिए, गुरुनानक देव के आशीर्वाद से इस घृणा को समाप्त करते हैं।"
खालिस्तानी समर्थक गोपाल सिंह चावला के साथ उनकी फोटो के बारे में पूछे जाने पर सिद्धू ने इसे ज्यादा तवज्जो नहीं दिया और कहा कि पाकिस्तान में हजारों लोग उनके साथ सेल्फी खिंचाने के लिए आए थे।
सिद्धू ने कहा, "प्रत्येक दिन कम से कम 10,000 लोग मेरे साथ फोटो खिंचवा रहे थे। मैं नहीं जानता चावला और चीमा कौन हैं।"
पाकिस्तान में रहने वाले चावला को उसके खालिस्तान समर्थक गतिविधियों की वजह से जाना जाता है। इससे पहले आतंकवादी हाफिज सईद के साथ उसकी फोटो सामने आ चुकी है।
सिद्धू बुधवार को करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास के लिए पाकिस्तान गए थे। इस कॉरिडोर के जरिए भारत के नागरिक बिना वीजा के करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जा सकेंगे।