आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिद्धू का लखीमपुर खीरी में अनशन

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा और रविवार की हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की अपनी मांग के समर्थन में अनशन शुरू कर दिया;

Update: 2021-10-08 23:35 GMT

लखीमपुर खीरी (यूपी)। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा और रविवार की हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की अपनी मांग के समर्थन में अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया। जिसमें चार किसानों समेत लोगों की मौत हो गई। मारे गए लोगों में स्थानीय पत्रकार रमन कश्यप के घर गए सिद्धू ने कहा कि वह किसानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि जब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, उनका अनशन जारी रहेगा।

Full View

Tags:    

Similar News