सिद्धार्थनगर में युवकों ने विधायक अमर सिंह चौधरी पर स्याही फेंकी
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमर सिंह चौधरी पर कुछ युवकों ने स्याही फेंक दी;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-05 13:59 GMT
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमर सिंह चौधरी पर कुछ युवकों ने स्याही फेंक दी।
पुलिस ने आज बताया कि चिल्हिया क्षेत्र के गोरा बाजार में कल शाम अपना दल के विधायक अमर सिंह चौधरी ग्रामीणों को होली की शुभकामनाएं दे रहे थे कि तभी आठ युवक वहां पहुंचे और श्री चौधरी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
श्री चौधरी जब तक कुछ समझ पाते कि इस बीच नारेबाजी कर रहे एक युवक उनके चेहरे पर स्याही फेंक दी। इसके बाद युवकों की टोली वहां से भाग निकली।
विधायक ने इस घटना को राजनीति से प्रेरित बताया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।