सिद्धार्थनगर: हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आकर बालक की मौत
उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर के बढ़नी कस्बे में हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आकर एक बालक की मृत्यु हो गई। ;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-20 12:03 GMT
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर के बढ़नी कस्बे में हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आकर एक बालक की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बढ़नी कस्बा निवासी 12 वर्षीय कुलदीप कक्षा चार का छात्र था।
वह कल शाम पेड़ पर चढ़कर खेल रहा था तभी हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आने से झुलसकर उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।