सिद्धार्थनगर: घर में आग लगने से परिवार के 4 सदस्याें की मौत

उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ क्षेत्र में कच्चे घर में आग लग जाने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की जलकर मृत्यु हो गयी। ;

Update: 2017-10-26 13:08 GMT

सिद्धार्थनगर।  उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ क्षेत्र में कच्चे घर में आग लग जाने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की जलकर मृत्यु हो गयी। 

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि लखनापार गांव निवासी कलाम के कच्चे फूस के घर में कल रात जल रही ढिबरी से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर दिया।

आग में जलकर उसकी पत्नी जैनब (23) बेटी रुखसार, और दो बेटे नसीम और वसीम की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि कलाम गंभीर रुप से झुलस गया।  कलाम को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये हैं। 

Tags:    

Similar News