सिद्धार्थनगर: बस की चपेट में आकर 2 युवकों की मौत
उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर केे बांसी क्षेत्र में तेज रफ्तार बस की चपेट में मोटरसाइकिल के आ जाने से दो युवकों की माैके पर ही मृत्यु हो गयी।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-08 12:50 GMT
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर केे बांसी क्षेत्र में तेज रफ्तार बस की चपेट में मोटरसाइकिल के आ जाने से दो युवकों की माैके पर ही मृत्यु हो गयी। पुलिस के अनुसार जमुनी गांव निवासी रईस एक अन्य युवक के साथ कल रात मोटरसाइकिल से जा रहे थे।
इस बीच बांसी के पास राज्य परिवहन निगम की बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। दुर्घटना के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।