सिद्धारमैया ने विधानसभा चुनावों से पहले ही हार मान ली: भाजपा

पी मुरलीधर राव ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सघन चुनावी अभियान के जरिये लोगों का रुख भांप लेने के कारण मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने विधानसभा चुनावों से पहले ही अपनी हार मान ली है। ;

Update: 2018-05-08 16:31 GMT

बेंगलुरु। भारतीय जनता पार्टी के कर्नाटक चुनाव के प्रभारी पी मुरलीधर राव ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सघन चुनावी अभियान के जरिये लोगों का रुख भांप लेने के कारण मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने विधानसभा चुनावों से पहले ही अपनी हार मान ली है। 

 राव ने कहा,“ सिद्धारमैया ने पहले दावा किया था कि कर्नाटक में उनके तथा मोदी के बीच मुकाबला है। लेकिन अपनी स्थिति को भांपते हुए वह ( सिद्धारमैया) अब कह रहे हैं कि मुकाबला उनके तथा भाजपा मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी एस येद्दियुरप्पा के बीच है। उनकी यह रणनीति भी विफल होगी। इससे यह साबित करता है कि सिद्दारामैया ने मतदान से पूर्व अपनी हार स्वीकार कर ली है।”

 राव ने  विशेष बातचीत में कहा कि  येद्दियुरप्पा को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है तथा उन्हें सभी इलाकों तथा समाज के सभी वर्गाें के लोग स्वीकार कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने बढ़िया होमवर्क के जरिये भाजपा की वापसी का मार्ग प्रशस्त किया है।

 येद्दियुरप्पा ने चुनाव घोषित होने से पूर्व ही 180 सभाएं की थीं तथा बाद में व्यापक रुप से ‘परिवर्त्तन यात्रा’ के तहत 224 विधान सभा क्षेत्रों का दौरा किया। 

उन्होंने कहा,“ दूसरी तरफ सिद्धारमैया अपने अहंकारपूर्ण रवैया का खामियाजा भुगत रहे हैं। उन्होंने गाली-गलौच करने वाले कांग्रेसी नेताओं को तरजीह दी और लोगों से मोदी की सभाओं में कुर्सिसां फेंकने तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभाओं में चप्पल फेंकने को कहा।

कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा को हिंदू आतंकवादी तक करार दिया। ऐसी भाषा को लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे और वे कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर देगें।”

Tags:    

Similar News