खुद की कहानियों पर काम कर रहीं श्वेता त्रिपाठी

अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी ने अपनी अगली परियोजनाओं के लिए अनुबंध कर नए साल की शुरुआत की

Update: 2020-01-22 16:49 GMT

मुंबई। अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी ने अपनी अगली परियोजनाओं के लिए अनुबंध कर नए साल की शुरुआत की। इन परियोजनाओं का ऐलान श्वेता जल्द ही करेंगी। श्वेता इसके साथ ही अपनी कहानियों और अपने विचारों को विकसित करने की दिशा में भी काम कर रही हैं। एक सूत्र के मुताबिक, कुछ महीनों पहले श्वेता ने फिल्मों से संबंधित ऐसे ही दो विचार सुझाए थे और इसकी स्क्रिप्ट पर काम करने के लिए वह अपने पसंदीदा लेखकों में से एक आशीष मेहता से हाथ मिलाया है।

श्वेता ने कहा, "एक कलाकार के तौर पर जो कहानियों से निरंतर घिरा हुआ रहता है, अच्छी लेखनी और कहानियों को लेकर नए-नए विचार दिमाग में आते रहते हैं..ऐसे ही दो विचार मेरे दिमाग में आए हैं, जिन पर मुझे यकीन है और मैंने सोचा कि उनमें कुछ एनर्जी और मन निवेश करने और उन्हें एक कहानी के पूर्ण रूप में उभरते हुए देखने का यह एक समय है।"

इस बीच श्वेता अपनी वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के दूसरे सीजन के रिलीज का भी इंतजार कर रही हैं।

Full View

Tags:    

Similar News