श्वेता तिवारी ने अपने बच्चों के साथ भाई की शादी में लगाया चार चांद
अभिनेत्री श्वेता तिवारी को हाल ही में अपने भाई निधान की शादी में अच्छा वक्त बिताते हुए देखा गया;
मुंबई। अभिनेत्री श्वेता तिवारी को हाल ही में अपने भाई निधान की शादी में अच्छा वक्त बिताते हुए देखा गया। शादी समारोह में वह अपनी बेटी पलक और बेटे रेयांश के साथ पहुंची थीं। श्वेता और उनके बच्चों ने नारंगी, केसरिया और पीले रंग का कलर-कॉर्डिनेट परिधान पहना था और उन्होंने अपने एथनिक स्टाइल से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी अपनी और बच्चों की कई तस्वीरें साझा की।
View this post on InstagramKhushiyaaann!❤️❤️❤️ @palaktiwarii @yasmin8388 #nidwedsyas #nidyas
A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on
View this post on InstagramA post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on
उनके द्वारा साझा की गई तस्वीरों में निधान की पत्नी यास्मीन भी नजर आ रही हैं। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "खुशियां!"।
इसके अलावा श्वेता ने पारिवारिक फोटो भी साझा की है।