विज्ञापन में पिता संग साथ दिखेंगी श्वेता बच्चन

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन आभूषण के विज्ञापन में पिता के साथ दिखाई देंगी;

Update: 2018-05-22 14:24 GMT

मुंबई।  बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन आभूषण के विज्ञापन में पिता के साथ दिखाई देंगी। कल्याण ज्वैलर्स के कार्यकारी निदेशक रमेश कल्याणरमन ने इसके बारे में कहा, "हम मानते हैं कि दर्शकों को यह विज्ञापन पसंद आएगा, जिसमें अमिताभ बच्चन और श्वेता पिता और बेटी की भूमिका में पहली बार नजर आएंगे।"

   

   

T 2812 - Daughters be the best .. !! pic.twitter.com/hED4fVEbqg

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 21, 2018


 

इसके साथ-साथ अमिताभ बच्चन और उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा ऑटो की सवारी करते नजर आए। बिग बी ने अपने ब्लॉग में कहा, "मैं आज यात्रा के पसंदीदा माध्यम ऑटो से काम पर गया। आप इसे ऑटो रिक्शा, ऑटो, रिक कुछ भी कह सकते हैं।" 

         

         

अमिताभ ने एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह और श्वेता ऑटो रिक्शा में बैठे हैं। बैठी अपनी बेटी की भी तस्वीर साझा की।

वहीं, एक दूसरी तस्वीर में अमिताभ छड़ी पकड़े हुए ऑटो चालक से बात करते नजर आ रहे हैं। 

अमिताभ ने लिखा, "हर समय चेहरे पर मुस्कुराहट रखने वाले ऑटो चालक शरीक से जब मैंने पूछा कि आप दिन में कितना कमा लेते हो तो उसने कहा 1,500 से 1,800 और जब शूट के लिए रिक्शा जाता है तो 5,000 या उससे ज्यादा भी कमा लेता है।

    


उन्होंने कहा, "ब्रांड होने के नाते कल्याण हमेशा परिवार और रिश्ते को महत्व देता है और नया विज्ञापन पारिवारिक मूल्यों का प्रतीक है। श्वेता के डिजाइन इनपुट से कल्याण के आधुनिक संग्रह में चार चांद लगेंगे।"

          

बिग बी 2012 से कल्याण ज्वैलर्स के ब्रांड एंबेसडर हैं।

Tags:    

Similar News