गोवा महिला आयोग की अध्यक्ष पद पर नियुक्त हुई शुभलक्ष्मी नायक
गोवा सरकार ने आज अधिवक्ता शुभलक्ष्मी नायक को राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-07 17:30 GMT
पणजी। गोवा सरकार ने आज अधिवक्ता शुभलक्ष्मी नायक को राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया । महिला एवं बाल विकास मंत्री विश्वजीत राणे ने गोवा के एंटरटेनमेन्ट सोसाइटी में आज एक संवादादता सम्मेलन में बताया कि शुभलक्ष्मी नाइक को राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है ।
नियुक्ति संबंधी औपचारिकतायें पहले ही पूरी कर ली गयी है और अगले दो-तीन दिनों में आवश्यक निर्देश जारी कर दिये जायेंगे। आयाेग में अध्यक्ष के साथ सदस्य सचिव और सात सदस्य शामिल हैं।
इससे पहले महिला आयोग की अध्यक्ष विद्या शेठ तानवड़े ने पद से इस्तीफा दिया था।