श्रुति हासन ने फिल्म में परिवार के साथ काम करने को लेकर विचार जाहिर किए

अभिनेत्री श्रुति हासन का कहना है कि अगर वह किसी फिल्म में परिवार के सदस्यों के साथ काम करती हैं, तो इससे यह सुनिश्चित नहीं हो जाता कि फिल्म बहुत शानदार बनेगी।;

Update: 2020-08-09 13:23 GMT

मुंबई | अभिनेत्री श्रुति हासन का कहना है कि अगर वह किसी फिल्म में परिवार के सदस्यों के साथ काम करती हैं, तो इससे यह सुनिश्चित नहीं हो जाता कि फिल्म बहुत शानदार बनेगी।

श्रुति दिग्गज अभिनेता कमल हासन और सारिका की बेटी हैं। उनकी बहन अक्षरा भी एक अभिनेत्री हैं। श्रुति का कहना है कि उन्होंने परिवार के सभी सदस्यों के साथ मिलकर काम करने के बारे में नहीं सोचा है।

श्रुति ने आईएएनएस को बताया, "मैं आपको बताती हूं कि ऐसा क्यों है.. क्योंकि यह बात ये निर्धारित नहीं करता है कि इससे एक शानदार फिल्म बन जाएगी। एक ही परिवार के सारे सदस्य होने से फिल्म का शानदार होना सुनिश्चित नहीं हो जाता है।"

श्रुति को हाल ही में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म 'यारा' में देखा गया था, जिसमें विद्युत जामवाल, विजय वर्मा और अमित साध भी थे।

Full View

Tags:    

Similar News