श्रीराम रियल स्टेट का फरार डायरेक्टर उज्जैन से गिरफ्तार

कम समय में रूपए दुगना करने का झांसा देकर 1 करोड़ 77 लाख से अधिक की रकम धोखाधड़ी करने वाली रियल स्टेट कंपनी के फरार डायरेक्टर को पुलिस ने उज्जैन से गिरफ्तार किया है;

Update: 2017-08-27 14:09 GMT

कोरबा-दर्री।  कम समय में रूपए दुगना करने का झांसा देकर 1 करोड़ 77 लाख से अधिक की रकम धोखाधड़ी करने वाली रियल स्टेट कंपनी के फरार डायरेक्टर को पुलिस ने उज्जैन से गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय से रिमांड पर लेकर आवश्यक गहन पूछताछ की जा रही है। 

जानकारी के अनुसार 21 अप्रैल 2016 को श्री राम रियल स्टेट एण्ड बिजनेस साल्युशन लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर व अधिकारियों के विरूद्ध प्रार्थी दिलीप कुमार खूंटे ने 23 लाख रूपये रकम दुगना करने के नाम पर ठगी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थाना दर्री में अपराध क्रमांक 43/16 पर धारा 420, 406, 467 भादवि, चिटफण्ड एवं मनी सर्कुलेशन एक्ट की धारा 4, 5, 6 एवं छत्तीसगढ़ निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम की धारा 10 के तहत अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी डायरेक्टर सुभाष देशमुख पिता साहेब राव देशमुख 53 वर्ष निवासी कुणाल होम्स राजहर्ष कालोनी थाना कुणाल रोड भोपाल (मप्र) को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा चुका है।

मामले में घटना दिनांक से कंपनी के फरार डायरेक्टर निर्मल धनेलिया की पतासाजी की जा रही थी। दर्री की पुलिस टीम में एएसआई बीपी साहू, प्रधान आरक्षक योगेश रात्रे, आरक्षक जयप्रकाश यादव, चन्द्रविजय चन्द्रा, महिला प्रधान आरक्षक सावित्री राज, किरण केरकेट्टा को भोपाल रवाना किया गया। टीम भोपाल में रूककर आरोपी के संबंध में साइबर सेल की मदद से पतासाजी में जुटी थी। आरोपी के उज्जैन में रहने की जानकारी मिलने पर कंपनी के डायरेक्टर निर्मल धनेलिया पिता स्व. रामचरण धनेलिया 34 वर्ष निवासी सात भाई का गोठ लक्ष्मीगंज लश्कर ग्वालियर हाल मुकाम माया इनक्लेव-6 लांबाखेड़ा रोड, करौद भोपाल को उज्जैन से गिरफ्तार कर थाना दर्री लाया गया।  उसे 25 अगस्त को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। आरोपियों द्वारा की गई 1 करोड़ 77 लाख 3 हजार 557 रूपए की धोखाधड़ी व गबन के मामले में आरोपी से अन्य डायरेक्टरों के संबंध में पूछताछ करने हेतु न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Tags:    

Similar News