भाजपा नेता को कारण बताओ नोटिस

मेघालय के परिवार एवं कल्याण मंत्री एलेक्जेंडर लालू हेक को आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कारण बताओं नोटिस जारी करके 48 घंटे में जवाब देने के लिए कहा गया है;

Update: 2019-04-06 02:34 GMT

शिलांग। मेघालय के परिवार एवं कल्याण मंत्री एलेक्जेंडर लालू हेक को आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कारण बताओं नोटिस जारी करके 48 घंटे में जवाब देने के लिए कहा गया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ आर खारकोंगर ने यहां बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता हेक पर पश्चिम जैंतिया हिल्स जिले के खांडुली में पार्टी उम्मीदार के पक्ष में प्रचार के दौरान सरकारी वाहन का उपयोग करने का आरोप है। उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारी और पुलिस से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर जांच करने के बोद श्री हेक को नोटिस जारी करके 48 के अंदर जवाब देने को कहा गया है।

श्री हेक ने मंत्री की हैसियत से मिले वाहन से बुधवार को चुनाव प्रचार किया था।

Full View

Tags:    

Similar News