जगन्नाथ मंदिर के 42 सेवकों को जारी किया गया ‘कारण बताओ नोटिस’
ओडिशा के विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर के 42 सेवकों को स्नान पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर प्रशासन के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के मामले में ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया गया है;
पुरी। ओडिशा के विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर के 42 सेवकों को स्नान पूर्णिमा (रथ यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहनों के स्नान का अनुष्ठान) के अवसर पर मंदिर प्रशासन के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के मामले में ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया गया है।
मंदिर प्रशासक पीके दास ने 42 सेवकों को कारण बताओ नोटिस जारी करके एक माह के भीतर जवाब देने को कहा है। मंदिर के दिशानिर्देश उच्चतम न्यायालय के फैसले के तहत तैयार किये गये हैं जिसके अनुसार प्रतिमाओं को स्पर्श नहीं करना, देवी-देवताओं का भीतरी घेरा पार नहीं करना, किसी भी श्रद्धालु को देवी-देवताओं की प्रतिमा स्पर्श करने के लिए प्रोत्साहित नहीं करना और देवी-देवताओं के पुष्प मुकुट के साथ छेड़छाड़ नहीं करने आदि के निर्देश हैं।
मंदिर प्रशासन ने सेवकों को श्रद्धालुओं से दक्षिणा नहीं लेने और दान के लिए कलश अथवा थाली रखने का निर्देश दे रखा है। मंदिर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जिनके फुटेज के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है।