गोली मारकर महिला को खेत में फेंका, हालत गंभीर
मुरादनगर थाना क्षेत्र में शानिवार सुबह एक महिला खेतों में घायल अवस्था में मिली;
गाजियाबाद। मुरादनगर थाना क्षेत्र में शानिवार सुबह एक महिला खेतों में घायल अवस्था में मिली। घायल महिला का नाम मंजू है जो मेरठ के मोईनुद्दीनपुर की रहने वाली बताई जा रही है और महिला को दो गोली मार उसको मृत समझ कर बदमाश खेतों में फेंक गए।
इसी बीच वहां से गांव हिंसाली निवासी दुधिया दीपक त्यागी गुज़र निकल रहा था। दीपक ने जब महिला से ईख के खेत में पड़े होने का कारण पूछा तो उसने बताया कि मेरा नाम मंजू पत्नी मनवीर सिंह निवासी गांव चूड़ियाला थाना भोजपुर है और शनिवार सुबह चार बजे मेरे जेठ व जेठानी ने मुझे बताया कि तेरे पति की सड़क हादसे में मौत हो गई है। इसके बाद मैं उनके साथ कार में बैठ गई। कार में अन्य युवक भी मौजूद थे।
इसके बाद उन्होंने मिलकर मुझे दो गोली मार दी। इसके बाद वह मुझे हिसाली सैतली मार्ग पर ले आए और मृत समझकर यहां फेंक दिया। दीपक त्यागी ने महिला को आईटीएस अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सीओ सदर राजकुमार पांड़ेेय व थानाप्रभारी रणवीर सिंह यादव अस्पताल पहुंचे और महिला का बयान दर्ज कराया। महिला के पति ने बताया कि मेरे परिवार वाले मेरा मकान हड़पना चाहते हैं।
इसके चलते उन्होंने मेरी पत्नी को जान से मारने का प्रयास किया। हालत गंभीर होने पर महिला को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। वही सीओ मुरादनगर ने बताया कि पीड़ित के परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।