शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल के पास चली गोली

सीएए और एनआरसी के खिलाफ शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच आज उस समय अचनाक अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक अजनबी ने प्रदर्शन स्थल की ओर गोली चला दी;

Update: 2020-02-01 18:12 GMT

नयी दिल्ली। नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच आज उस समय अचनाक अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक अजनबी ने प्रदर्शन स्थल की ओर गोली चला दी।

पुलिस ने बताया कि युवक ने प्रदर्शन स्थल से चंद कदमों की दूरी से गोली चलाई गयी। पुलिस की मुस्तैदी से तत्काल युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। गोली चलाने वाले युवक की पहचान पर पुलिस ने फिलहाल कुछ नहीं कहा है।

इस कानून के खिलाफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों ने गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट जाने के लिए जैसे मार्च निकाला वैसे ही कैम्पस से चंद कदमों की दूरी पर पुलिस के सामने अचानक एक शख्स पिस्तौल लहराता हुआ आया और भीड़ पर गोली चला दी जिससे एक छात्र घायल हो गया था। इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गयी है।

गौरतलब है कि शाहीन बाग में सीएए और एनआरसी के खिलाफ पिछले डेढ़ महीने से सड़क के बीचों बीच दिन रात प्रदर्शन जारी है। इस आंदोलन में ज्यादातर महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं। पुलिस की ओर से सड़क को खाली कराने का कई बार प्रयास किया गया लेकिन प्रदर्शनकारी वहां से हिलने को तैयार नहीं है।

 

Full View

Tags:    

Similar News