दिनदहाड़े के पूर्व पार्षद की गोली मारकर हत्या
गाजियाबाद में बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए पुलिस वालों के सामने ही एक सामाजिक कार्यकर्ता की गोली मार कर हत्या कर दी;
गाजियाबाद। गाजियाबाद में बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए पुलिस वालों के सामने ही एक सामाजिक कार्यकर्ता की गोली मार कर हत्या कर दी। लिंक रोड थाना क्षेत्र के महाराजपुर इलाके में मेन रोड पर ही पुलिस जांच कर रही थी और वही पर मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने आधा दर्जन गोलियां चलाई। गोली चलती देख पुलिस वाले भी भाग खड़े हुए। एसएसपी ने मौके पर मौजूद तीनो पुलिस कर्मियों को निलम्बित कर दिया है। मृतक हारून की पत्नी राष्टï्रीय लोकदल से पार्षद रही थी।
गाजियाबाद में बदमाश पुलिस पर आज भारी पड़ गए। पुलिस वालों के सामने ही बदमाशों ने एक पूर्व पार्षद की गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया। पूर्व पार्षद के पति हाजी हारून दोपहर करीब 1.30 बाके नमाज पढ़ने के लिए जा रहे थे तभी बदमाशों ने उनको हत्या कर दी। लिंक रोड थाना क्षेत्र के महराजपुर इलाके में हाजी हारून 10 साल पहले पार्षद थे। लेकिन आज दोपहर के समय जहां हारून को गोली मारी गई वही पर थाने की गाड़ी जांच कर रही थी। घटना स्थल के सामने ही बैंक है जहां पुलिस हमेशा तैनात रहती है। पुलिस वालों ले सामने ही पल्सर मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाशों ने अंधाधुन गोलियां चलाई।
गोली चलते देख पुलिस वाले भी बैंक के अंदर जाकर छुप गए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों मौके से फरार हो गए तब पुलिस वाले बाहर निकले और हारून को अस्पताल पहुंचाया लेकिन हारून की मौले पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस वालों के सामने हुई हत्या से इलाके के लोग आक्रोशित हो गए और रोड जाम कर दिया। हालांकि पुलिस अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद लोगो ने जाम खोला। वही मौके पर तैनात तीनो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
हाजी हारून की इलाके में आम शौहरत अच्छी बताई जा रही है । इस लिए हत्या की कोई वजह अभी तक सामने नही आई है। फिलहाल पुलिस घटना की कई पहलुओं से जांच कर रही है साथ ही बैंक और मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी देख रही है। लेकिन पुलिस को अभी तक कोई सुराग हाथ नही लगा है ।