देवरिया में दुकानदार को गोली मारकर हजारों की लूट
उत्तर प्रदेश में देवरिया के खामपार क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने दुकान बंद कर घर जा रहे दुकानदार को गोली मारकर हजारों रूपये लूटकर फरार हो गये।;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-17 13:35 GMT
देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया के खामपार क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने दुकान बंद कर घर जा रहे दुकानदार को गोली मारकर हजारों रूपये लूटकर फरार हो गये।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि क्षेत्र के बलुअन गांव निवासी संजू ठाकुर हाटा में फोटो स्टूडियो व प्रिंटिग चलाते हैं। रविवार की रात वह दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे कि परसौनी दीक्षित गांव के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाशों ने रोक कर उनसे रुपये छीनने लगे।विरोध करने पर बदमाशों ने दुकानदार को गोली मार दी और रूपये छीन कर फरार हो गये।
पुलिस ने कहा कि घायल दुकानदार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।