शोपियां: बगीचे से 2 शव बरामद

 जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले के एक बगीचे से मंगलवार को दो शव बरामद किए गए;

Update: 2017-08-29 12:03 GMT

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले के एक बगीचे से मंगलवार को दो शव बरामद किए गए। पुलिस के मुताबिक, "दोनों शवों की पहचान दरहल राजौरी के मोहम्मद अथर मिर्जा और मोहरा राजौरी के उमर सोहेल के रूप में हुई है। ये शव पापोरा गांव के पास बरामद हुए।"

उन्होंने कहा, "शवों पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं है। इसके साथ ही सिरिंज, सिगरेट, एक चम्मच और थोड़ा सा पाउडर बरामद किया गया है।" मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
 

Tags:    

Similar News