शोपियां: आईईडी विस्फोट में भारतीय सेना के तीन जवान घायल

जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को एक आईईडी विस्फोट में भारतीय सेना के तीन जवान घायल हो गए। ;

Update: 2018-05-28 12:37 GMT

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को एक आईईडी विस्फोट में भारतीय सेना के तीन जवान घायल हो गए। 

पुलिस ने संदेह जताया कि आतंकवादियों ने तुर्कावंगम गांव में सेना के वाहन को निशाना बनाते हुए यह विस्फोट किया है।

पुलिस ने कहा, "इस विस्फोट में सेना के तीन जवान घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में पहुंचाया गया है। घटनास्थल पर अतिरिक्त मदद भी पहुंचाई गई है।" इलाके से मिली रिपोर्ट के अनुसार, युवकों ने सुरक्षा बलों पर पथराव शुरू कर दिया है। 

Tags:    

Similar News