शोपियां: बदमाशों ने स्कूली बस पर किया पथराव, दो विद्यार्थी घायल

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आज कुछ बदमाशों ने एक स्कूली बस पर पथराव किया जिससे दो नाबालिग विद्यार्थी घायल हो गए। ;

Update: 2018-05-02 15:34 GMT

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आज कुछ बदमाशों ने एक स्कूली बस पर पथराव किया जिससे दो नाबालिग विद्यार्थी घायल हो गए। 

आधिकारिक सूत्राें ने बताया कि शोपियां जिले के जावूरा गांव में आज कुछ बदमाशों ने एक स्कूली बस पर पथराव किया जिससे दो नाबालिग विद्यार्थी घायल हो गए। दोनों घायलों को नजदीक के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से एक विद्यार्थी को श्रीनगर भेज दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस घटना पर ट्वीट कर कहा,“ शोपियां में स्कूली बस पर हमले की जानकारी से झटका लगा और मैं गुस्से में हूं।” इस असंवेदनशील और कायरतापूर्ण हरकत में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।”  नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्लाह ने भी इस हमले की निंदा की है। 

Tags:    

Similar News