निशानेबाजी विश्व कप : मनु, हिना फाइनल में जाने से चूकीं
भारत की स्टार शूटर मनु भाकेर और हीना सिद्धू यहां जारी आईएसएसएफ विश्व कप में आज 10 मीटर एअर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जाने से चूक गईं;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-26 17:42 GMT
नई दिल्ली। भारत की स्टार शूटर मनु भाकेर और हीना सिद्धू यहां जारी आईएसएसएफ विश्व कप में आज 10 मीटर एअर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जाने से चूक गईं।
मनु ने रिले-1 में 573 अंकों के साथ 10वां स्थान हासिल किया जबकि सिद्धू 571 अंकों के साथ 14वें स्थान पर रहीं।