2018 में केविन स्पेसी के बिना शुरू होगी 'हाउस ऑफ कॉर्डस' की शूटिंग

टीवी शो 'हाउस ऑफ कार्ड्स' के अंतिम सीजन की शूटिंग अमेरिकी अभिनेता केविन स्पेसी के बिना 2018 में शुरू होगी;

Update: 2017-12-05 17:05 GMT

न्यूयॉर्क। टीवी शो 'हाउस ऑफ कार्ड्स' के अंतिम सीजन की शूटिंग अमेरिकी अभिनेता केविन स्पेसी के बिना 2018 में शुरू होगी। वेबसाइट 'द गार्डियन डॉट कॉम' के मुताबिक, शो का छठा व अंतिम सीजन सिर्फ आठ एपिसोड का होगा और यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगने पर शो से स्पेसी को निकाल दिए जाने के बाद यह रॉबिन राइट के किरदार पर केंद्रित होगा।

डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के चीफ कंटेंट ऑफिसर टेड सैरन्डोस ने सोमवार को एक कॉन्फ्रेंस में कहा, "हम इसे दर्शकों के लिए जल्द लाने को लेकर उत्साहित हैं।" 

उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि शो में काम करने वाले 2,000 लोग अगले साल काम पर लौट आएंगे।  स्पेसी को शो के सेट पर और बाहर यौन दुर्व्यवहार करने के आरोप में शो से निकाल दिया गया है।

Tags:    

Similar News