नोएडा में दिन-दहाड़े दुकान में घुसकर गोलीबारी, आभूषण लूटे

 नोएडा के सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के सेक्टर 12 में स्थित एक आभूषण की दुकान में घुसकर आधा दर्जन बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलीबारी करते हुए शोरूम में लूटपाट की;

Update: 2020-02-13 15:27 GMT

नोएडा। नोएडा के सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के सेक्टर 12 में स्थित एक आभूषण की दुकान में घुसकर आधा दर्जन बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलीबारी करते हुए शोरूम में लूटपाट की। गोली लगने से दुकानदार घायल हो गया है। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) संकल्प शर्मा ने बताया, "सेक्टर 12 में कमल ज्वेलर्स के नाम से आभूषण की दुकान है।

गुरुवार दोपहर आधा दर्जन हथियारबंद बदमाश कमल ज्वेलर्स पर पहुंचे। बदमाशों ने दुकान में लूटपाट करनी शुरू कर दी। जब दुकान के मालिक नरेश ने विरोध किया तो, बदमाशों ने उन पर गोली चला दी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल नरेश को यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।"

दिनदहाड़े हुई इस घटना से सेक्टर 12 में दहशत व्याप्त है। मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठे हो गए हैं।
 

Full View

Tags:    

Similar News