मुरादाबाद में जूता कारोबारी ने की गोली मारकर आत्महत्या

उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जिले के मझोला क्षेत्र में जूता कारोबारी दिनेश सैनी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या;

Update: 2019-07-28 18:29 GMT

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जिले के मझोला क्षेत्र में जूता कारोबारी दिनेश सैनी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शनिवार देर रात मुरादाबाद के मझोला इलाके में प्रकाश नगर निवासी जूता करोबारी 24 वर्षीय दिनेश शनिवार रात करीब दो बजे दुकान से सटे अपने घर सोने गया था। आज सुबह जब नौ बजे तक वह कमरे से नीचे नहीं आया ।

परिजनों ने कमरे में देखा तो दिनेश का शव पडा मिला और बगल में एक डायरी भी रखी हुई थी, जिसमें कथित रूप से दिनेश ने अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया है। उसे शव के पास एक तमंचा भी पड़ा मिला ।

उन्हेंने कहा कि जानकारी पर वहां पहुंची और मौके से तमंचा और डायरी अपने कब्जे में ले ली। इस बाबत पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News