पहलू खान पर फैसला चौंकाने वाला: प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज कहा कि राजस्थान में पहलू खान हत्या के मामले में अदालत का फैसला चौंकाने वाला;

Update: 2019-08-16 20:31 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज कहा कि राजस्थान में पहलू खान हत्या के मामले में अदालत का फैसला चौंकाने वाला है।

वाड्रा ने आज एक ट्वीट कर कहा, पहलू खान मामले में लोअर कोर्ट का फैसला चौंका देने वाला है। हमारे देश में अमानवीयता की कोई जगह नहीं होनी चाहिए और भीड़ द्वारा हत्या एक जघन्य अपराध है।

गौरतलब है कि अलवर में एक निचली अदालत ने पहलू खान हत्या के मामले में सभी आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर कर दिया है। हालांकि राजस्थान सरकार ने बताया है कि इस निर्णय के खिलाफ अपील की जाएगी। वर्ष 2017 में अलवर में गौ तस्करी के संदेह में लोगों की एक भीड़ ने पहलू खान की पीट पीट कर हत्या कर दी थी। 

एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस नेता कहा, राजस्थान सरकार द्वारा भीड़ द्वारा हत्या के खिलाफ कानून बनाने की पहल सराहनीय है। आशा है कि पहलू खान मामले में न्याय दिलाकर इसका अच्छा उदाहरण पेश किया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News