कानून व्यवस्था को लेकर शिवराज का आज भोपाल में धरना

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर राजधानी भोपाल में धरना देंगे;

Update: 2019-07-17 11:38 GMT

भाेपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर राजधानी भोपाल में धरना देंगे।

 चौहान का ये धरना बेटी बचाओ अभियान के तहत होगा। वे स्थानीय रोशनपुरा पर भारतीय जनता पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ धरना देंगे।

इसके पहले कल चौहान ने राजधानी भोपाल में रविवार से गायब तीन साल के मासूम वरुण का शव बरामद होने पर अपने ट्वीट में कहा कि कमलनाथ सरकार बच्चों को सुरक्षित नहीं रख पा रही। उन्होंने कहा कि वे सरकार को नींद से जगाने के लिए सड़कों पर उतरेंगे।

भोपाल के बैरागढ़ चिचली इलाके से गायब मासूम बालक वरुण के प्रयासों के बावजूद सकुशल नहीं बच पाने की खबर बेहद दुखद,मन को द्रवित करने वाली।परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ।
पीड़ित परिवार के साथ पूरी सरकार खड़ी है।आरोपियों को शीघ्र पकड़ने के निर्देश
किसी भी दोषी को बख़्शा नहीं जायेगा

— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 16, 2019

 


Full View

Tags:    

Similar News