सीधी मामले के पीड़ित से आज मुलाकात करेंगे शिवराज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सीधी घटना के पीड़ित युवक और उनके परिवार से मुलाकात करेंगे

Update: 2023-07-06 10:37 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सीधी घटना के पीड़ित युवक और उनके परिवार से मुलाकात करेंगे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीधी की दुखद घटना में पीड़ित एवं उनके परिवारजन से मुख्यमंत्री श्री चौहान यहां सीएम हाउस में मुलाकात करेंगे।

इसी बीच श्री चौहान ने कल शाम ट्वीट करते हुए कहा कि जबसे उन्होंने सीधी की घटना का वीडियो देखा, अंतर्मन अत्यधिक व्याकुल और हृदय पीड़ा से भरा हुआ था। उन्होंने कहा कि वे तबसे ही दशमत जी से मिलकर उनका दुःख बांटना चाहते थे और ये विश्वास भी दिलाना चाहते थे कि उनको न्याय मिलेगा। इसी क्रम में कल उनसे और उनके परिवार से भोपाल में अपने निवास पर मिलकर संवेदनाएं व्यक्त करने के साथ परिवार को ढांढस बंधाएंगे।

Full View

Tags:    

Similar News