शिवराज ने लिया बड़ा फैसला, भोपाल और जबलपुर में मंगलवार से कर्फ्यू रहेगा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की रोकथाम के लिए उच्च स्तरीय बैठक के बाद आज मध्य रात्रि में भोपाल और जबलपुर जिले में मंगलवार से कर्फ्यू रहेगा;

Update: 2020-03-24 02:37 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की रोकथाम के लिए उच्च स्तरीय बैठक के बाद आज मध्य रात्रि में भोपाल और जबलपुर जिले में मंगलवार से कर्फ्यू रहेगा।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री चौहान ने राजभवन में रात्रि नौ बजे शपथ ग्रहण करने के बाद राज्य मंत्रालय वल्लभ भवन पहुंचकर विधिवत कार्यभार संभाला। इसके बाद उन्होंने उच्च स्तरीय बैठक में कोरोना से निपटने के उपायों पर चर्चा की।

बैठक के बाद श्री चौहान ने मीडिया से कहा कि सरकार ने भोपाल और जबलपुर में मंगलवार से कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि भारी मन से यह अप्रिय निर्णय लेना पड़ रहा है, क्योंकि अभी भी कई लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News