विपक्ष की 'पटना बैठक' पर शिवराज ने कसा तंज, बोले-सुना है फिर चढ़ी है काठ की हांडी
देश में अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार की राजधानी पटना में आज देश के 15 मुख्य विपक्षी दलों की संयुक्त बैठक को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसा है;
By : एजेंसी
Update: 2023-06-23 23:20 GMT
भोपाल। देश में अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार की राजधानी पटना में आज देश के 15 मुख्य विपक्षी दलों की संयुक्त बैठक को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसा है।
श्री चौहान ने परोक्ष रूप से विपक्षी दलों की ''पटना बैठक'' पर तंज कसते हुए सिर्फ एक पंक्ति का ट्वीट किया है। वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता श्री चौहान ने लिखा है, ''सुना है पटना में फिर काठ की हांडी चढ़ी है़ ''
पटना की बैठक में कांग्रेस समेत देश की प्रमुख 15 पार्टियों ने आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ साझा उम्मीदवार उतारने पर सहमति व्यक्त की है। सभी दलों ने मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला भी किया है।