कोरोना के खिलाफ जनजागरुकता के लिए शिवराज का 'स्वास्थ्य आग्रह' जारी

कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए जनजागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से 24 घंटे के 'स्वास्थ्य आग्रह' बैठे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज सुबह भी धर्म गुरुओं से चर्चा का क्रम जारी रहा;

Update: 2021-04-07 11:53 GMT

भोपाल।  कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए जनजागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से 24 घंटे के 'स्वास्थ्य आग्रह' बैठे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज सुबह भी धर्म गुरुओं से चर्चा का क्रम जारी रहा।

प्रदेश के सभी ज़िलों में विभिन्न धर्मगुरुओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा चर्चा। #MaskUpMP https://t.co/rYoZZpnsEn

— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) April 7, 2021

शहर के ऐतिहासिक मिंटो हॉल परिसर में कल साढ़े बारह बजे स्वास्थ्य आग्रह पर बैठने वाले  शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह अपनी नियमित दिनचर्या जैसे सुबह की सैर और योग अभ्यास किया। उन्होंने अपने अधिकारियों से मुलाकात की और फिर विभिन्न धर्म गुरुओं से भी चर्चा की। विभिन्न धर्मों के गुरुओं ने कोरोना से बचाव के लिए सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों का जिक्र करते नागरिकों से अपील की कि वे इन्हें जरुर अपनाएं। अतिसंक्रामक रोग कोरोना पर विजय पाने के लिए यह आवश्यक है।

आज भोपाल के मिंटो हॉल परिसर में स्वास्थ्य आग्रह स्थल पर योग किया।

योग प्राणायाम स्वस्थ जीवन के लिए तो आवश्यक है ही, यह #COVID19 जैसी बीमारी से भी लड़ने में आपको सक्षम बनायेगी।

प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी, तो आप एक बेहतर जीवन जी सकेंगे। आप भी योग करें, स्वस्थ रहें। #MPFightsCorona pic.twitter.com/jdb77yw1Rs

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 7, 2021

 शिवराज सिंह चौहान ने आज फिर सभी नागरिकों से मॉस्क लगाने, दो गज की दूरी बनाने (सोशल डिस्टेंसिंग), सेनीटाइजर का इस्तेमाल करने और इससे जुड़े अन्य उपाय अपनाने का आग्रह किया। श्री चौहान नागरिकों से बार बार अपील कर रहे हैं कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने का सबसे बड़ा उपाय मॉस्क का उपयोग और इससे जुड़े उपाय हैं और इन्हें अवश्य अपनाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि वे पूर्ण लॉकडाउन के पक्ष में नहीं हैं, क्योंकि इससे अर्थव्यवस्था चरमरा जाती है और गरीबों की रोजी रोटी भी छिनती है।

मिंटो हॉल परिसर में स्वास्थ्य आग्रह स्थल पर योग। https://t.co/fE6yZHfICA

— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) April 7, 2021

 शिवराज सिंह चौहान का 24 घंटे का स्वास्थ्य आग्रह आज दिन में साढ़े 12 बजे समाप्त हो जाएगा। इस दौरान वे मीडिया से बातचीत के दौरान कुछ और घोषणाएं कर सकते हैं। श्री चौहान को स्वास्थ्य आग्रह के दौरान अनेक सुझाव आम नागरिकों से भी मिले हैं।

Tags:    

Similar News