शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर दुष्कर्म पीड़िता के स्वास्थ्य की ली जानकारी
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले सप्ताह मंदसौर में सामूहिक दुष्कर्म का शिकार बनी बच्ची के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने इंदौर के महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) पहुंचे;
इंदौर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले सप्ताह मंदसौर में सामूहिक मंदसौर का शिकार बनी बच्ची के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने इंदौर के महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) पहुंचे।
आज इंदौर में एमवाय अस्पताल पहुंचकर मंदसौर की बेटी के स्वास्थ्य के संबंध में चिकित्सकों से जानकारी ली और निर्देश दिए कि बेटी का बेहतर इलाज करें। मैं प्रतिदिन बेटी के स्वास्थ्य की जानकारी ले रहा हूँ। बेटी के स्वास्थ्य, शिक्षा आदि का खर्च राज्य शासन द्वारा वहन किया जाएगा। pic.twitter.com/kTslI1Syzm
उनके साथ जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद थे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार चौहान ने कल देर शाम अस्पताल पहुंचकर बच्ची (8) के उपचार में जुटे डॉक्टरों के दल से जानकारी ली। डॉक्टरों ने बच्ची के स्वास्थ्य में गतिशील सुधार होने की जानकारी दी।
मंदसौर में पिछले सप्ताह मंगलवार को स्कूल से लौट रही इस बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। बच्ची को गंभीर हालत में इंदौर के एमवायएच में उपचार के लिए लाया गया था।