शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी को दी बधाई
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर उन्हें हार्दिक बधाई दी
भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर उन्हें हार्दिक बधाई दी है।
चौहान ट्वीट में लिखा है 'भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के राष्ट्र उत्थान और देश सेवा के एक साल पूरा होने की हार्दिक बधाई। आपके सक्षम नेतृत्व में देश ऐसे ही बढ़ता रहे, गरीबों और असमर्थों के जीवन में खुशहाली का नया प्रकाश उनके जीवन को आलोकित करता रहे, यही कामना।'
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के राष्ट्र उत्थान और देश सेवा के एक साल पूरे होने की हार्दिक बधाई। आपके सक्षम नेतृत्व में देश ऐसे ही बढ़ता रहे, गरीबों और असमर्थों के जीवन में खुशहाली का नया प्रकाश उनके जीवन को आलोकित करता रहे; यही कामना। #1YearOfModi2
चौहान ने कहा कि अपने दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष में श्री मोदी ने कोरोना के संकट को अवसर में बदलने का संकल्पित प्रयास किया है। बीस लाख करोड़ रुपयों के आर्थिक पैकेज के माध्यम से उन्होंने हर भारतीय को वापस खड़ा करने और समर्थ बनाने के लिए जो योजनावद्ध तैयारी की, उसके लिए देश कृतज्ञ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी ने समय रहते लॉकडाउन का फैसला किया, उससे कोरोना से लड़ने के लिए देश प्रदेश तैयार हाे सका। इस दूरदर्शी फैसले ने हजारों अनमोल जिंदगियों को बचा लिया गया। श्री चौहान ने लिखा है 'आपके सक्षम नेतृत्व को पाकर देश धन्य हुआ। आपका अभिनंदन।'